नई दिल्ली (अखिलेश कुमार). दिल्ली के 1750 स्कूलों में एंट्री लेवल (नर्सरी, केजी व पहली) की करीब 1 लाख 55 हजार सीटों पर दाखिले के फाॅर्म 29 नवंबर से भरे जाएंगे। 1100 स्कूलों ने वेबसाइट पर दाखिले का शेड्यूल और क्राइटेरिया अपलोड कर दिया है। गुरुवार को क्राइटेरिया अपलोड करने की अंतिम तारीख है। जो स्कूल क्राइटेरिया अपलोड नहीं करेंेगे, उन्हें कारण बताओ नोटिस के साथ दो-तीन दिन का टाइम देकर संबंधित स्कूल का दाखिला रोकने के निर्देश संबंधित उप शिक्षा निदेशकों को दिए गए हैं। अभी तक अपलोड क्राइटेरिया से साफ है कि स्कूल आपके घर के जितना नजदीक है दाखिले के चांस उतरे ज्यादा हैं। स्कूल में भाई-बहन कोई पहले से पढ़ता हो, पैरेंट्स में कोई स्कूल का एल्यूमिनाई हो तो सीट एकदम पक्की समझें।
भास्कर ने दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों की वेबसाइट खंगाली तो सामने आया कि नेबरहुड, सिबलिंग, एल्यूमिनाई, सिंगल चाइल्ड, गर्ल चाइल्ड, स्टाफ के बच्चे के पॉइंट दिए गए हैं। मयूर विहार फेज-2 के बाल भवन पब्लिक स्कूल ने तो सिबलिंग/स्टाफ चाइल्ड/एल्यूमिनाई के सबसे अधिक 100 में से 60 पॉइंट दिए हैं और नेबरहुड के दूरी के हिसाब से 6 किमी तक के बच्चे को 40 पॉइंट और 10-12 किमी घर दूर है तो 20 पॉइंट दिए हैं। एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल ने नेबरहुड के 25-45 पॉइंट, सिबलिंग के 25 पॉइंट, स्टाफ के बच्चे को 15 पॉइंट, सिंगल पैरेंट्स को 10 पॉइंट और एल्यूमिनाई को 5 पॉइंट दिए गए हैं।
पश्चिम विहार के दून पब्लिक स्कूल ने नेबरहुड में ऐसे बच्चे जो 1 किमी से कम दूरी से आएंगे, उन्हें 70 पॉइंट, सिबलिंग के 10 पॉइंट, एल्यूमिनाई को 10 जबकि गर्ल चाइल्ड व सिंगल पैरेंट्स को 5-5 पॉइंट दिए हैं। डॉन बास्को स्कूल अलकनंदा ने कैथोलिक क्रिश्चियन होने पर 35 पॉइंट के अलावा नेबरहुड के 35, सिबलिंग के 20 और एल्यूमनाई के 10 पॉइंट रखे हैं।
चाणक्यपुरी के कारमेल कांवेंट स्कूल ने क्रिश्चियन के 20, नेबरहुड के 20 पॉइंट के अलावा सिबलिंग, एल्यूमिनाई और स्टाफ के बच्चों को 10-10 पॉइंट रखे हैं। श्री अरविंदो मार्ग के द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल ने नेबरहुड के लिए 40 पॉइंट, सिबलिंग के 30, एल्यूमिनाई के 20 पॉइंट रखे हैं।