डीयू नोटिफिकेशन / दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 94 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे, 31 जुलाई तक करें अप्लाई

एजुकेशन डेस्क. दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) ने दयाल सिंह कॉलेज में विभिन्न विभागों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 94 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट dsc.du.ac.in पर अप्लाई कर सकते हैं। 


शैक्षणिक योग्यता
आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदक को यूजीसी/ सीएसआईआर से नेट क्वालिफाई होना या देश- दुनिया की टॉप 500 विश्वविद्यालयों में से किसी एक मान्यता प्राप्त विश्ववविद्यालय से संबंधित विषय में पीएचडी होना जरूरी है।


किस विभाग में कितनी पोस्ट





































































विभागपोस्ट
बंगाली01
बॉटनी04
कॉमर्स21
कंप्यूटर साइंस07
इकोनॉमिक्स10
ईवीएस02
हिंदी01
हिस्ट्री01
फिलॉस्फी03
फिजिक्स14
राजनीति शास्त्र01
पंजाबी01
संस्कृत01
उर्दू01
जूलॉजी01

पहले भी निकल चुकी है वेकेंसी
इसके पहले डीयू दिल्ली विश्वविद्यालय ने लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ वुमन के लिए 78 असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन मांगा था। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 3 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदकों को डीयू की आधिकारिक साइट du.ac.in.पर जाकर पदों के लिए योग्यता और अन्य कई जानकारी पा सकते हैं।