सरकारी नौकरी / राजस्थान हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के 434 पदों पर भर्ती, 28 फरवरी तक ऑनलाइन करें आवेदन

एजुकेशन डेस्क. राजस्थान हाईकोर्ट में जिला न्यायालयों में स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीगवार निर्धारित तारीख तक अपना आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए भर सकते है।


शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं या समकक्ष योग्यता के साथ कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए। पूरी जानकारी के लिए आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते है।


आयु सीमा
28 फरवरी  2020 तक के न्यूनतम 18 साल और 35 साल अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की गई है।


वेतनमान
पे-मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुरूप 33,800 से 1,06,700 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।


आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 660 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।


कैसे करें आवेदन 


वेबसाइट http//hcraj.nic.in/hcraj/index php के जरिए आखिरी तारीख तक आवेदन कर सकते है।


चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।